Hindi Online Free Mock Test 12by adminJune 5, 2024June 5, 2024 Hindi Test Series -12 1 / 20 'वह दंड से बचना चाहता था, इसलिए भाग गया।' यह एक संयुक्त वाक्य है। इसका सरल रूप होगा- क्योंकि वह दंड से बचना चाहता था इसलिए भाग गया। दंड से बचने के लिए वह भाग गया। वह भाग गया क्योंकि दंड से बचना चाहता था। वह भागा क्योंकि उसे दंड से बचना था। 2 / 20 जिस वाक्य में दो या दो से अधिक स्वतंत्र उपवाक्य हों और योजकों द्वारा जुड़े हों, वह कहलाता है ? उपवाक्य मिश्रित वाक्य संयुक्त वाक्य सरल वाक्य 3 / 20 'आदि-आदी' शब्द युग्म का सही अर्थ है- प्रारंभ-आदिवासी आदिवासी-इत्यादि प्रारंभ-अभ्यस्त इत्यादि-आदिवासी 4 / 20 'तैरती चलती है इसलिए नाव को ....... कहते हैं।' रिक्त स्थान में निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द आएगा ? तरणि तरणी तरुणी तरुणि 5 / 20 इनमें से किस विकल्प में सही विलोम-युग्म है? कटु-तिक्त विज्ञ-अभिज्ञ उग्र-व्यग्र राग-द्वेष 6 / 20 इनमें से कौनसा विलोम युग्म सही नहीं है ? सम्पति-विपत्ति इष्ट-अनिष्ट उर्वर-ऊसर अचल-अल्पज्ञ 7 / 20 इनमें से कौनसा विलोम युग्म सही है ? आशा-हताशा जय-अजय अंतरंग-बहिरंग अज्ञ-अल्पज्ञ 8 / 20 निम्नलिखित में से कौन सा 'उत्कंठित' का पर्यायवाची नहीं है ? इच्छुक उत्सुक लालायित अभिलाषा 9 / 20 निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पक्षी का पर्यायवाची नहीं है? द्विज चिकुर खग विहग 10 / 20 अशुद्ध वाक्य है- महादेवी वर्मा एक प्रसिद्ध कवयित्री जज ने आरोपी को मृत्यु दण्ड दिया नीरजा एक नामी कथाकार है। धूमिल हिन्दी के ख्यातनाम कवि है। 11 / 20 मिश्र वाक्य का सही उदाहरण नहीं है- जो मेहनत करते हैं वे सफल होते हैं। उसने खूब मन लगाकर पढ़ाई की परन्तु वह बारहवीं की परीक्षा उतीर्ण नहीं कर सका। राधा ने कहा कि वह क्रिकेट खेलेगी। यौवन वह काल है जब चरित्र का निर्माण होता हैं 12 / 20 स्वच्छ शब्द का सही संधि विच्छेद है? स्वः + अच्छ सु + च्छ स्वः + छ सु + अच्छ 13 / 20 लम्बोदर शब्द में संधि है अयादि गुण दीर्घ यण् 14 / 20 गवैया शब्द में प्रत्यय है इया ऐया एया ईया 15 / 20 बालू से तेल निकालना मुहावरे का अर्थ है असंभव कार्य करना बहुत मेहनत करना महँगी वस्तु प्राप्त करना बहुत प्रयास करना 16 / 20 'इक' प्रत्यय का त्रुटियुक्त उदाहरण है- वैचारिक स्भाविक नैसर्गिक वैदिक 17 / 20 विषाद शब्द का सही विलोम है- संतोष हर्ष कठोर दुःख 18 / 20 सम्पन्न शब्द का सही विलोम है- आसन्न विपन्न विषण्ण निष्पन्न 19 / 20 राधा शतरंज और टेबिल टेनिस दोनों खेलती है, किस वाक्य का उदाहरण है- मिश्र वाक्य संयुक्त वाक्य (a) और (b) दोनों सरल वाक्य 20 / 20 आदि-आदी शब्द युग्म का सही विकल्प है- प्रारम्भ-आदिवासी प्रारम्भ-आदिवासी प्रारम्भ-अभ्यस्त आरम्भ-आदिवासी Your score isThe average score is 57% 0% Restart quiz Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Name * Email * Website Comment * Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.