Hindi Online Free Mock Test 6by adminJune 5, 2024June 5, 2024 Hindi Test Series -06 1 / 20 यण संधि को दर्शाने वाला विकल्प है- शीतर्तु षड़ानन महौदाय गुर्वाज्ञा 2 / 20 "कबहुँ निरामिष होय न कागा"। लोकोक्ति का अर्थ है- दुष्टों की मित्रता शीघ्र समाप्त हो जाती है। दुष्ट अपनी दुष्टता नहीं छोड़ता। दुष्ट के साथ बुरा व्यवहार करना। कौए और दुष्ट सब जगह पाए जाते है। 3 / 20 बुद्धिमान होने का गर्व' अर्थबोधक मुहावरा है- अक्ल का दुश्मन अक्ल पर पत्थर पड़ना अक्ल के घोड़े दौड़ाना अक्ल का पुतला 4 / 20 शुद्ध वाक्यांश बोधक शब्द नहीं है- जो जीता न जा सके : अजय आकाश में उड़ने वाला : खग गोद लिया हुआ : दत्तक जो गिरा हुआ हो : पतित 5 / 20 पर्वत, रत्न विशेष, सूर्य, सर्प, वृक्ष किस अनेकार्थी के अर्थ हैं? गिरि नग भास्कर सारंग 6 / 20 निम्न में अशुद्ध विपरीतार्थी समूह है- पक्ष-प्रतिपक्ष आस्तिक-नास्तिक स्वर्ग-नरक सामिष-शाकाहारी 7 / 20 निम्न में से अशुद्ध पर्यायवाची समूह है- निशि, रजनी, यामिनी अमी, पीयूष, सुधा सुधांशु, हिमांशु, शशांक नीरज, वारिज, जलद 8 / 20 स्त्रीबोधक प्रत्यय से निर्मित शब्द नहीं है- लेखिका पड़ोसिन बहनोई भवदीय 9 / 20 'गुरू जी आ रहे हैं'। वाक्य में 'वचन' प्रयोग है- एकवचन बहुवचन एकवचन के स्थान पर बहुवचन बहुवचन के स्थान पर एकवचन 10 / 20 "सुधा दिन-रात पढ़ती है ताकि उसका प्रतियोगी परीक्षा में चयन हो जाए"। रेखांकित पद है- संबंध बोधक अव्यय उद्देश्य बोधक व्याधिकरण समुच्चय बोधक समानाधिकरण समुच्चय बोधक निपात 11 / 20 किस क्रमांक के वाक्य में निजवाचक सर्वनाम हैं? उसका पता लगाओ जिसकी लाठी उसकी भैंस सब काम मैं अपने आप करूंगा आप पुस्तकें पढ़ें 12 / 20 सही स्थानापन्न शब्द नहीं है- जो आज तक से संबंधित है- आधुनिक जड़ से नष्ट करने की क्रिया - उन्मूलन हास्य-व्यंग्य से पूर्ण नाटक रूप-प्रहसन आकश में असंख्य तारों का पुंज - निहारिका 13 / 20 इनमें से कौन सा शब्द सदैव बहुवचन में ही प्रयुक्त होता हैं? खिड़की दर्शन सड़क नारा 14 / 20 इन शब्दों में अव्यय शब्द है- चल दुधारू पंजाबी परंतु 15 / 20 "एक पानी का गिलास दीजिए।" वाक्य का शुद्ध रूप होगा पानी का एक गिलास दीजिए। पानी का गिलास दीजिए। पानी का गिलास दो। एक पानी का गिलास दो। 16 / 20 संध्या और रात्रि के बीच का समय' वाक्यांश के लिए सर्वाधिक उपयुक्त एक शब्द है- गोधूलि शाम रात छाया 17 / 20 'घर की मुर्गी दाल बराबर' कहावत का अर्थ हैं – घर की मुर्गी को बराबरं दाल खिलाना अपने आदमी को कम महत्व देना घर की मुर्गी को दाल के बराबर मूलयवान समझना मुर्गी और दाल खाना 18 / 20 निम्नलिखित शब्द-युग्मों में से सही अर्थ किसमें हैं- ऋत (गलत) – ऋतु (मौसम) अलि (भौंरा) - अली (सखी) कदम (एक वृक्ष) - कदंब (एक डग) तरणी (सूर्य) – तरूणी (युवती) 19 / 20 अभिराम-अविराम युग्म का अर्थ है एकत्र - बिना रुके बिना रुके एकत्र सुन्दर - लगातार लगातार - सुन्दर 20 / 20 'आना-कानी करना' मुहावरे का सही अर्थ है- कानाफूसी करना । रहस्यमयी बात करना। बुराई करना। टाल-मटोल करना। Your score isThe average score is 40% 0% Restart quiz Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Name * Email * Website Comment * Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.