Hindi Online Free Mock Test 7by adminJune 5, 2024June 5, 2024 Hindi Test Series -07 1 / 20 पर्वत के ऊपर की नुकीली भूमि को इनमें से क्या कहते हैं? उपत्यका अधित्यका शिखर शिखिध्वज 2 / 20 जब क्रिया का प्रधान विषयकर्ता होता है, तो कौन-सा वाच्य होता है? नीचे दिए विकल्पों में सही विकल्प को चुनिए- कर्तृवाच्य भाववाच्य कोई नहीं कर्मवाच्य . 3 / 20 किस क्रमांक में सही वाक्य है? उसका प्राण-पखेरू उड़ गया। वह शायद कल गाड़ी से आए। उन्हें उनचालिस पुस्तकें चाहिए। आपका अंगुलियाँ मुझसे बड़ी है। 4 / 20 "अरे, मुझे तो ऐसी उम्मीद नहीं थी।" अर्थ की दृष्टि से वाक्य है- संदेह वाचक संकेत वाचक विस्मय वाचक प्रश्न वाचक 5 / 20 जिसका शत्रु पैदा न हुआ हो' वाक्य के लिए एक शब्द है- शत्रुहीन अशत्रु निशत्रु अजातशत्रु 6 / 20 अपादान कारक-युक्त वाक्यांश है- मेघों से आच्छादित पद से च्युत कष्ट से साध्य भस्म से आवृत्त 7 / 20 पेड़ से कई आम गिरे' वाक्य में कौनसा कारक है- संबोधन संबंध अपादान कर्त्ता 8 / 20 सर्वनाम से बनी भाववाचक संज्ञा है- बड़प्पन परायापन अपनापन छुटपन 9 / 20 पूत सपूत क्यूं धन संचै, पूत कपूत क्यूं धन संचै' से तात्पर्य है- सपूत के लिये धन संचय करना निरर्थक है पर कपूत के भरण-पोषण के लिये धन संचय करना आवश्यक है। पुत्र सपूत हो या कपूत उनके लिये धन संचय करना निरर्थक है। सपूत के लिये धन संचय करना चाहिये क्योंकि वह उसका दुरुपयोग नहीं करेगा। पूत कपूत हो या सपूत, दोनों के लिये क्यूं नहीं धन संचय करना चाहिये। 10 / 20 गर्मी में वायु तेज गति से चलती है। रेखांकित शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) का चुनाव कीजिए- पवन अनल पावक चक्रवात 11 / 20 कौनसा क्रमांक उचित नहीं है- बलि – बलिदान, बली - शक्तिशाली सुर – देवता, शूर वीर वसन - बर्तन, व्यसन मद्यपान शोक दुख, शौक - चाव 12 / 20 इनमें से किस शब्द में स्वर (मात्रा) संबंधी अशुद्धि है? सरोजिनी गृहिणी अहल्या प्रदर्शिनी 13 / 20 'आगरा' का बहुवचन होगा- आगरे आगरों आगरें बहुवचन नहीं होगा 14 / 20 चना' का तत्सम रूप हैः चणक चणा चाणक चणाक 15 / 20 ईद का चांद होना मुहावरे का अर्थ है बहुत दिनों बाद दिखाई देना बहुत ज्यादा विश्वास करना दूर-दूर तक दिखाई देना सागर के उस पार 16 / 20 किस समूह के सभी शब्द यौगिक हैं? घोड़ा, किताब, अजायबघर, मस्जिद रसोईघर, अनपढ़, पुस्तकालय, राजमहल चाय, जूता, पहलवान, दर्शक मोबाइल, चम्मच, साड़ी, हवा 17 / 20 कौन अशुद्ध वर्तनी का कारण नहीं हैं? जलवायु लेखन की असावधानी अशुद्ध उच्चारण व्याकरण का कम ज्ञान 18 / 20 निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द शुद्ध है? अभिषेक अभिसेक अभिशेक अभीषेक 19 / 20 निम्न में से देशज शब्द नहीं हैं? खिड़की बूट पाग रींगड़ा 20 / 20 इनमें कौन सा शब्द तद्भव हैं? मधुप भ्रमर मधुकर भंवरा Your score isThe average score is 53% 0% Restart quiz Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Name * Email * Website Comment * Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.