Rajasthan Art & Culture Online Free Mock Test 10by adminJune 5, 2024June 5, 2024 Rajasthan Art & Culture Test Series-10 1 / 20 राजस्थान में निर्यात संवर्द्धन एवं औद्योगिक पार्क (EPIP) कहाँ अवस्थित है- खारा (बीकानेर) भिवाड़ी (अलवर) सीतापुरा (जयपुर) कूकस (जयपुर) 2 / 20 ईसबगोल' का सर्वाधिक उत्पादन राजस्थान के किस जिले में होता है ? जालौर में उदयपुर में श्रीगंगानगर में हनुमानगढ़ में 3 / 20 राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (N.C.R.) में सम्मिलित होने के कारण राजस्थान के किन जिलों में औद्योगिक विकास की अत्यधिक संभावनाएँ हैं? बूँदी-झालावाड़ जैसलमेर-जोधपुर बाँसवाड़ा-डूंगरपुर अलवर-भरतपुर 4 / 20 मरुस्थलीकरण के विस्तार से संरक्षण की कौनसी तकनीकी सबसे उपयुक्त है ? मृदा नमी का संरक्षण भूमिगत जल भरण / पुनर्भरण बालुका स्तूप स्थिरीकरण वातरोधी वृक्षारोपणपट्टी 5 / 20 किस भौतिक भू-भाग को 'संक्रान्ति प्रदेश' कहते हैं? रेतीला मैदान अरावली पूर्वी मैदान पूर्वी पठार 6 / 20 राजस्थान में 'अणु नगरी' के नाम से प्रसिद्ध स्थान है छबड़ा अन्ता कोटा रावतभाटा 7 / 20 राजस्थान में टंगस्टन का भण्डार मुख्यतः कहाँ पाया जाता है? डेगाना रातानाड़ा तलवाड़ा मांडो की पाल 8 / 20 नारायणय सागर बाँध किस नदी पर स्थित है? गंभीरी नदी मानसी नदी बाणगंगा नदी खारी नदी 9 / 20 राजस्थान की प्रथम महिला मुख्य सचिव कौन थी? मीनाक्षी हूजा कुशल सिंह ओतिमा बोर्दिया अमरजीत कौर 10 / 20 महाराजा स्वरूप सिंह द्वारा खेरवाड़ा में 'डाकन-प्रथा' पर रोक कब लगाई गई? 1853 1855 1850 1850 11 / 20 हुरडा किस रियासत में स्थित था? मारवाड़ मेवाड़ हाड़ौती ढूँढाड़ 12 / 20 भारतीय संसद में राजस्थान से कितने सदस्य चुने जाते हैं? 40 35 25 20 13 / 20 राजस्थान सरकार ने पर्यटन क्षेत्र को उद्योग का दर्जा कब दिया? 1989 में 1987 में 1991 में 1996 में 14 / 20 अवनी लेखरा किस खेल से संबंधित है? पैरा एथलेटिक्स पैरा बैडमिंटन पैरा शूटिंग इनमें से कोई नहीं 15 / 20 राजस्थान का राजकीय खेल कौनसा है? क्रिकेट कबड्डी हॉकी बॉस्केटबॉल 16 / 20 राज्य मानवाधिकार आयोग अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रेषित करता है- राष्ट्रपति को राज्य सरकार को राज्यपाल को केन्द्र सरकार को 17 / 20 राजस्थान में प्रथम पंच वर्षीय योजना की शुरुआत कब हुई? 1 अप्रैल, 1951 1 अप्रैल, 1953 1 अप्रैल, 1952 1 अप्रैल, 1954 18 / 20 'वीर सतसई' के रचयिता कौन है? मतिराम सूर्यमल्ल मिश्रण बांकीदास कवि वृन्द 19 / 20 रणकपुर के जैन मंदिर में कितने खम्भे हैं? 1444 1111 1100 1144 20 / 20 'सरगासूली' कहाँ स्थित है? अजमेर जोधपुर करौली जयपुर Your score isThe average score is 0% 0% Restart quiz Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Name * Email * Website Comment * Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.