Rajasthan Art & Culture Online Free Mock Test 11by adminJune 5, 2024June 5, 2024 Rajasthan Art & Culture Test Series-10 1 / 20 गणगौर का त्यौहार किस तिथि को मनाया जाता है? चैत्र कृष्ण प्रतिपदा चैत्र शुक्ल तृतीया चैत्र कृष्ण तृतीया चैत्र शुक्ल पंचमी 2 / 20 'सोनार किले' का निर्माण किस शासक ने करवाया? राव दूदा राव जैसल राव बीका राणा कुंभा 3 / 20 'तिमनगढ़ का किला' स्थित है धौलपुर में जयपुर में सीकर में करौली में 4 / 20 'अशोक विहार' मृग वन कहाँ स्थित है? चित्तौड़गढ़ पुष्कर जोधपुर जयपुर 5 / 20 राजस्थान में एकी आंदोलन का प्रारंभ किसने किया? भोगीलाल पांड्या कन्हैयालाल सेठिया मोतीलाल तेजावत जमनालाल बजाज 6 / 20 राजस्थान सरकार ने उद्योग विभाग का नया नाम क्या रखा है? उद्योग एवं सहकारिता विभाग. उद्योग एवं तकनीकी विभाग वाणिज्य विभाग उद्योग एवं वाणिज्य विभाग 7 / 20 एक जैसे नौ महल किस किले में बने हुए है? चित्तौड़गढ़ नाहरगढ़ जूनागढ़ तारागढ़ 8 / 20 दोहरी व अर्द्ध चन्द्राकार पर्वत मालाएँ कहाँ है उदयपुर बूँदी सिरोही बाँसवाड़ा 9 / 20 'राजस्थान का लौहपुरुष' किसे कहा जाता है? दामोदर व्यास हीरालाल शास्त्री जमनालाल बजाज सरदार पटेल 10 / 20 सालिम सिंह की हवेली कहाँ स्थित है? जैसलमेर जोधपुर भरतपुर टोंक 11 / 20 राजस्थान राज्य अभिलेखागार कहाँ स्थित है? बीकानेर जयपुर जोधपुर अजमेर 12 / 20 निम्न में से वस्त्र चित्रण की 'कलमकारी कला' का उदाहरण है फड़ बंधेज अजरख उपर्युक्त सभी 13 / 20 पोमचा क्या है? पगड़ी गोटा आभूषण ओढ़नी 14 / 20 राजस्थान में प्रथम भूमिगत परमाणु परीक्षण कब किया गया? 15 अगस्त, 1974 18 मई, 1974 07 अप्रैल, 1974 08 जून, 1974 15 / 20 काष्ठ जीवाश्म पार्क है आकल चांदन लाठी सीरीज सम गाँव 16 / 20 माही महोत्सव' किस जिले में मनाया जाता है? सिरोही प्रतापगढ़ बाँसवाड़ा डूंगरपुर 17 / 20 राजस्थान में सर्वाधिक पर्यटक किस देश से आते हैं? रूस फ्रांस अमेरिका सिंगापुर 18 / 20 राजस्थान की कौनसी नदी यमुना में मिलती बाणगंगा जवाई लूणी माही 19 / 20 प्रसिद्ध क्रांतिकारी विजय सिंह पथिक का वास्तविक नाम क्या था? पृथ्वी सिंह कृष्ण सिंह भूप सिंह केसरी सिंह 20 / 20 कौनसा दुर्ग 'चिड़ियाटूक' पहाड़ी पर स्थित है? नाहरगढ़ तारागढ़ लोहागढ़ मेहरानगढ़ Your score isThe average score is 0% 0% Restart quiz Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Name * Email * Website Comment * Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.