Rajasthan Art & Culture Online Free Mock Test 2by adminJune 5, 2024June 5, 2024 Rajasthan Art & Culture Test Series - 2 1 / 21 अगरबत्ती स्टिक बनाने में मुख्यतः कौनसी लकड़ी उपयोग में ली जाती है बाँस सेवण घास खेजड़ी बबूल 2 / 21 उच्च शिक्षा में कौशल विकास को शामिल करने वाला पहला राज्य कौनसा है? राजस्थान पंजाब मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश 3 / 21 परम्परागत ऊर्जा स्त्रोतों का सही युग्म हैं- कोयला, खनिज तेल, सौर ऊर्जा खनिज तेल, कोयला, पन बिजली कोयला, पेट्रोल, पवन ऊर्जा, पन बिजली खनिज तेल , प्राकृतिक गैस, अणुशक्ति 4 / 21 निम्नलिखित उद्योगों की स्थापना के संबंध में विचार कीजिए-राजस्थान वित्त निगमराजस्थान राज्य भण्डारण निगमराजस्थान आवासन मण्डलराजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्डइनको गठन के तिथिक्रम में रखते हुए, सही उत्तर का चयन कीजिये- (2), (1), (3), (4) (1), (2), (3), (4) (1), (3), (4), (2) (1), (2), (4), (3) 5 / 21 जापान की कौनसी एयर कंडीशनिंग कंपनी है जिसने नीमराणा प्लांट में अक्टूबर 2017 में व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया हैं? तोशिबा डायकिन लॉयड एल जी 6 / 21 तारकशी के जेवर कहाँ के प्रसिद्ध हैं? जयपुर, नाथद्वारा जैसलमेर, अजमेर जोधपुर, करौली नागौर, सिरोही 7 / 21 सही सुमेलित युग्म है सहेली भाँति की ओढ़नी-घूमर लेती स्त्रियों की आकृतियों से युक्त ओढ़नी। पूतली भाँत का ओढना-पीले पल्लों पर स्त्रियों की आकृतियाँ उकेरी गई हो मोरड़ी भाँत की ओढनी-नाचते मोरों की आकृतियों से युक्त ओढ़नी उपर्युक्त सभी 8 / 21 कौनसी ख्यात में सुमेल / सामेल युद्ध का वर्णन मिलता है? ढोला-मारू री ख्यात जोधपुर की ख्यात किशनगढ़ री ख्यात चौहान री ख्यात 9 / 21 "इब्राहीम पूरब दिशान उलटै, पछम मुदाफर न दै पयाण, दखणी महम्मदसाह न दौड़े, साँगो दामण ताहुँ सुरताण।" यह दोहा किस शासक के लिए प्रचलित है? महाराणा सांगा महाराणा कुंभा महाराणा रायसिंह महाराणा प्रताप 10 / 21 महाराणा सांगा का अंतिम संस्कार बसवा नामक स्थान पर किया गया, यह स्थान किस जिले में हैं? दौसा सवाई माधोपुर डूंगरपुर हनुमानगढ़ 11 / 21 चीनी यात्री हेनसांग ने भीनमाल को क्या नाम दिया? सोल मिलो कोल मिलो पोलो मिलो आन मिलो 12 / 21 जोबनेर में कृषि कॉलेज की स्थापना किसने की, ज्ञातव्य है कि यह राजपूताना व मध्य भारत का प्रथम कृषि कॉलेज था- नरेन्द्रसिंह महेन्द्र सिंह देवेन्द्र सिंह योगेन्द्र सिंह 13 / 21 लाल लोयमी मिट्टी किस जिले में नहीं पाई जाती? जोधपुर उदयपुर बांसवाड़ा प्रतापगढ़ 14 / 21 निम्नलिखित कथनों का परीक्षण कीजिये तथा नीचे दिये गये कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये-(1) शुष्क सागवान के वन राजस्थान के दक्षिणी व दक्षिणी-पूर्वी जिलों में पाये जाते हैं।(2) सागवान के वन 55 से 80 सेमी. वार्षिक वर्षा वाले क्षेत्रों में पाये जाते हैं।(3) खैर वन राज्य के दक्षिणी-पूर्वी भाग में पाये जाते हैं।(4) मिश्रित पतझड़ वन राज्य के अरावली पर्वतीय प्रदेश में पाये जाते हैं। (1) और (2) सही हैं. (2) और (3) सही हैं (3) और (4) सही हैं (1), (3) और (4) 15 / 21 सुमेलित कीजियेघास प्राप्ति स्थल1. सेवण (i) मरू राष्ट्रीय पार्क2. मोथा (ii) तालछापर अभयारण्य3. मोचिया साइप्रस रोटेन्डर्स (iii) आबू अभयारण्य4. कारा, लेण्टाना (iv) घना पक्षी अभयारण्य (ii), (i), (iv), (iii) (i), (iv), (ii), (iii) (iii), (ii), (i), (iv) (iv), (ii), (iii), (i) 16 / 21 पश्चिमी विक्षोभों (भूमध्यसागरीय चक्रवातों) से होने वाली वर्षा मावठ/महावट (शीतकालीन वर्षा) कहलाती है। यह वर्षा रबी की फसलों के लिए लाभकारी होती है। राजस्थान में इसे किस नाम से जाना जाता है? सिल्वर ड्रॉप्स पीतल ड्रॉप्स गोल्डन ड्रॉप्स उपर्युक्त सभी 17 / 21 बताइये राजस्थान में मछली निषेध काल कब होता है? 16 जुलाई से 31 सितम्बर तक 16 जून से 31 अगस्त तक 10 फरवरी से 31 मार्च तक 9 जून से 31 सितम्बर तक 18 / 21 निम्नलिखित कथनों में से सही चुनियेःकथन-A : दूसरी पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत सर्वप्रथम औद्योगिक विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई।कथन-B : राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में औद्योगिक क्षेत्र का योगदान 28 से 30 प्रतिशत रहता है। कथन A और B दोनों सही है। कथन A और B दोनों गलत है। कथन A सही है और कथन B गलत है। कथन B सही है और कथन A गलत है 19 / 21 राजस्थान में उपलब्ध भूजल में से कितने प्रतिशत जल का दोहन हो चुका है? 76.78 50.52 12.25 72.13 20 / 21 गाय के शरीर का सामान्य तापमान है 105° F 103° F 101° F 108° F 21 / 21 निम्न में से किस सर्वश्रेष्ठ उदाहरण किले में टांका निर्माण का पाया जाता है? जयगढ़ का दुर्ग तारागढ़ का दुर्ग भानगढ़ का दुर्ग चौमूं का दुर्ग Your score isThe average score is 49% 0% Restart quiz Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Name * Email * Website Comment * Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.