Rajasthan Art & Culture Online Free Mock Test 5by adminJune 5, 2024June 5, 2024 Rajasthan Art & Culture Test Series-5 1 / 20 मांगणियार एवं लंगा लोक कलाकारों को प्रख्यात करने का श्रेय किसे दिया जाता है? कोमल कोठारी देवीलाल सामर कर्नल जेम्स टॉड कृपाल सिंह शेखावत 2 / 20 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान के किस जिले की सर्वाधिक साक्षरता दर है? जयपुर कोटा सीकर अलवर 3 / 20 घग्गर नदी के किनारे बसा नगर कौनसा है? हनुमानगढ़ रामगढ़ अजमेर जयपुर 4 / 20 जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान के निम्नलिखित में से किन जिलों के जोड़े में सबसे कम साक्षरता दर है? सिरोही और प्रतापगढ़ जालौर और बाँसवाड़ा जालौर और सिरोही जालौर और प्रतापगढ़ 5 / 20 भोराट का पठार राजस्थान के किन जिलों में फैला हुआ है? उदयपुर, राजसमंद बाँसवाड़ा, डूंगरपुर डूंगरपुर, प्रतापगढ़ चित्तौड़गढ़, उदयपुर 6 / 20 राजस्थान में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, 1000 पुरुषों के मुकाबले में स्त्रियों की संख्या का लिंगानुपात कितना है? 921 928 955 917 7 / 20 शहीद भील बालिका कालीबाई, निम्न में से किस स्थान से सम्बद्ध थी? रास्तापाल सागवाड़ा बिछीवाड़ा गोराखेड़ा 8 / 20 'कीर्ति स्तम्भ' एवं 'विजय स्तम्भ' कहाँ स्थित है? चित्तौड़गढ़ राजगढ़ जोधपुर बाड़मेर 9 / 20 फलकू बाई संबंधित है भवाई नृत्य से चरी नृत्य से कालबेलिया नृत्य से तेरहताली नृत्य से 10 / 20 बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली राजस्थान की नदियों का सही युग्म निम्न में से कौनसा है? कालीसिंध एवं जवाई माही एवं पार्वती लूनी एवं चंबल कालीसिंध एवं गंभीरी 11 / 20 निम्न में से राजस्थान में 1857 की क्रांति का केन्द्र कहाँ था? जयपुर जैसलमेर श्रीगंगानगर नसीराबाद 12 / 20 भारतीय संसद में राजस्थान से कितने सदस्य चुने जाते हैं? 20 25 35 40 13 / 20 जयपुर के महाराजा सवाई जयसिंह ने किन स्थलों पर वेधशालाओं का निर्माण कराया था?(सही समूह का चयन करें) जयपुर, वाराणसी, उज्जैन, इलाहाबाद, पटना जयपुर, वाराणसी, उज्जैन, मथुरा, दिल्ली आमेर, बूँदी, दिल्ली, इलाहाबाद, अहमदाबाद जयपुर, उज्जैन, मथुरा, झाँसी, पटना 14 / 20 कोटा के किस शासक के काल को, कोटा स्कूल की चित्रशैली का उत्कृष्ट काल माना जा सकता है? महाराव शत्रुसाल सिंह प्रथम महाराव किशोर सिंह महाराव शत्रुसाल सिंह द्वितीय महाराव उम्मेद सिंह प्रथम 15 / 20 राजस्थान में विद्यालय एवं व्यापक शिक्षा योजना निर्माण, क्रियान्वयन एवं मूल्यांकन के लिए सर्वोच्च शैक्षिक संगठन है- आर.एस.सी.ई.आर.टी., उदयपुर आई.ए.एस.ई., बीकानेर डी.आई.ई.टी. (डाइट), जयपुर आर.आई.ई., अजमेर 16 / 20 राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला कौनसा है? धौलपुर भरतपुर करौली सवाई माधोपुर 17 / 20 निम्नलिखित में से कौनसा वाद्य यंत्र, तत् वाद्य नहीं है? अलगोजा कामायचा जंतर रावण हत्था 18 / 20 क्षेत्रपाल, राजस्थान की संस्कृति का एक महत्त्वपूर्ण पहलू, पूजा जाता है- ग्राम देवता के रूप में ग्राम अधिकारी के रूप में एक पूर्वज के रूप में एक संत के रूप में 19 / 20 वैभवशाली कलात्मक नगरी 'चन्द्रावती' पर 11वीं एवं 12वीं शताब्दियों में किस वंश के शासकों का शासन रहा? गुर्जर-प्रतिहार आबू के परमार सांभर के चौहान गुहिल-सिसोदिया 20 / 20 एकी आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था बलवंत सिंह मोतीलाल तेजावत विजयसिंह मणिलाल कोठारी Your score isThe average score is 0% 0% Restart quiz Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Name * Email * Website Comment * Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.