Rajasthan Art & Culture Online Free Mock Test 9by adminJune 5, 2024June 5, 2024 Rajasthan Art & Culture Test Series-9 1 / 20 राजस्थान में ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय स्वशासन के लिए कौनसी संस्था कार्यरत है पंचायतीराज नगर निकाय (a) व (b) दोनों इनमें से कोई नहीं 2 / 20 नागरिक अधिकार पत्रों में निम्नांकित में से कौनसा बिन्दु समाविष्ट होता है नागरिक अधिकार कार्य विभाजन एवं समयावधि अपील एवं शिकायत प्रक्रिया उपर्युक्त सभी 3 / 20 राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1953 को किस वर्ष में संशोधित किया गया ? 1982 1990 1994 2000 4 / 20 निम्न में से कौनसी विधानसभा चुनाव में राजस्थान में प्रथम बार VVPAT का प्रयोग किया गया 12 वीं 13 वीं 14 वीं 15 वीं 5 / 20 सन् 1952 के परिसीमन आयोग ने राजस्थान विधानसभा की सदस्य संख्या कितनी निधारित की थी ? 200 160 188 170 6 / 20 किसी विधेयक पर संवैधानिक उपबंध के तहत राज्यपाल की सिफारिश अपेक्षित थी, किन्तु बिना राज्यपाल की सिफारिश उसे राजस्थान विधानसभा में पुरःस्थापित किया गया और उसने पारित करके राज्यपाल को भेज दिया, अब हाँ राज्यपाल अनुमति देता है तो वह अधिनियम अविधिमान्य नहीं होगा। राज्यपाल संवैधानिक प्रावधानों के अतिक्रमण के आधार पर अनुमति देने से इंकार कर सकता है। राज्यपाल ऐसे विधेयक को राष्ट्रपति की अनुमति के लिए भेज देगा। यदि राज्यपाल या राष्ट्रपति अनुमति दे तो न्यायालय संवैधानिक उपबंधों के आधार पर उसे असंवैधानिक घोषित कर देगा। 7 / 20 1977 में पंचायतीराज व्यवस्था का मूल्यांकन करने तथा इन्हें अधिक कारगर बनाने हेतु गठित समिति है अशोक मेहता समिति बलवंत राय मेहता समिति शिवचरण माथुर समिति सादिक अली समिति 8 / 20 राजस्थान उच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश कौन थे ? के.के. वर्मा सरजू प्रसाद जे.एस. राणावत डी.एस. दवे 9 / 20 वार्ड सभा अध्यक्ष की अनुपस्थिति में वार्ड सभा की अध्यक्षता कौन करता है उप वार्ड सभा अध्यक्ष उम्र में वरिष्ठ वार्ड सभा अध्यक्ष वार्ड सभा सदस्यों द्वारा अपने में से ही बहुमत से निर्वाचित सदस्य पंचायती विभाग द्वारा मनोनीत पंच 10 / 20 राजस्थान सूचना आयोग का गठन कब हुआ ? 18 अप्रैल, 2008 18 अप्रैल, 2007 18 अप्रैल, 2006 18 अप्रैल, 2005 11 / 20 शेरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है करौली कोटा भरतपुर बाराँ 12 / 20 पंचायतीराज को संविधान के भाग-9 के किस अनुच्छेद में जोड़ा गया है- अनुच्छेद-216 अनुच्छेद-227 अनुच्छेद-243 अनुच्छेद-251 13 / 20 राजस्थान में सेवा क्षेत्र का स्थिर (2011-12) बुनियादी मूल्यों पर सकल राज्य मूल्य वर्धन (जी.एस.वी.ए.) वर्ष 2011-12 की तुलना में वर्ष 2020-21 में कितने प्रतिशत की औसत वार्षिक वृद्धि को दर्शाता है- 3.86% 5.18% 4.19% 6.26% 14 / 20 निम्नांकित में से कौनसे काल की चट्टानों में सीसा तथा जस्ता मिलता है आर्कियन व प्रोटेरोजाइक प्रोटेरोजाइक व मेसाजोइक सिनोजोइक व प्रोटेरोजोइक केम्ब्रियन व कार्बोनिफरेस 15 / 20 मरुस्थल का प्रवेश द्वार किस शहर को कहा जाता है? जोधपुर बीकानेर जयपुर जैसलमेर 16 / 20 फुलवारी' की नाल स्थित है- उदयपुर में राजसमंद में कोटा में बूंदी में 17 / 20 किस प्रांत के प्रजामंडल ने 1936 ई. में कृष्णा दिवस मनाया उदयपुर कोटा करौली जोधपुर 18 / 20 ख्यालों में सबसे पहले खेले गए ख्याल को किस नाम से जानते है- तुर्रा कलंगी रम्मत नौटंकी स्वांग 19 / 20 2011 में राजस्थान के कौन-से जिलों में 500 से अधिक जनसंख्या घनत्व है जयपुर-अलवर भरतपुर-दौसा जयपुर-भरतपुर जयपुर-दौसा 20 / 20 जनगणना-2011 के अनुसार, राजस्थान में जनसंख्या वृद्धि दर से संबंधित कौनसा / कौनसे कथन सही हैं? सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर बाड़मेर जिले में दर्ज की गई। न्यूनतम जनसंख्या वृद्धि दर गंगानगर जिले में दर्ज की गई। राज्य की औसत जनसंख्या वृद्धि दर 21.3 प्रतिशत दर्ज की गई। उपरोक्त सभी कथन सही हैं। Your score isThe average score is 0% 0% Restart quiz Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Name * Email * Website Comment * Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.