Teaching Interest Online Free Mock Test 2by adminJune 5, 2024June 5, 2024 शिक्षण अभिरुचि (Teaching Interest) Test Series- 02 1 / 20 बालक के सीखने की पहचान आप कैसे करेंगे? उसका अक्षर ज्ञान देखकर उसके व्यवहार में परिवर्तन देखकर उसके प्रश्न-उत्तर सुनकर उसकी लिखित परीक्षा लेकर 2 / 20 समायोजन की प्रक्रिया है- स्थिर गतिशील मानसिक स्थानापन्न 3 / 20 शिक्षक मुख्य रूप से किसके प्रति जवाबदेह रहता है? अभिभावकों के प्रति प्राचार्य के प्रति शासन के प्रति समाज व छात्रों के प्रति 4 / 20 शैक्षिक प्रौद्योगिकी के उपयोग के फलस्वरूप शिक्षक का कक्षा कार्य- वैज्ञानिक हो गया है। सरल हो गया है। केन्द्रित हो गया है। बढ़ गया है। 5 / 20 सृजनात्मकता मुख्य रूप से संबंधित है- मॉडलिंग अनुकरण अभिसारी चिंतन अपसारी चिंतन 6 / 20 CCE में कुल कितने समेटिव असेसमेंट किए जाने का प्रावधान है? 1 2 4 3 7 / 20 भाषा किसका माध्यम है? वैचारिक स्तर का सहज अभिव्यक्ति का पारस्परिक अच्छे संबंधों का सामाजिक आदान-प्रदान का 8 / 20 अधिगम की सफलता का प्रमुख आधार है- प्रशंसा नेतृत्व पुरस्कार लक्ष्य प्राप्ति की उत्कृष्ट इच्छा 9 / 20 "The Condition of Learning" नामक पुस्तक किसने लिखी? बी.एफ. स्कीनर रॉबर्ट एम.गेने डेविड आसुबेल थॉर्नडाइक 10 / 20 एक अध्यापक का अनिवार्य व्यक्तित्व संबंधी गुण है- उच्च नैतिक चरित्र छात्रों से प्रेम शारीरिक और मानसिक स्वच्छता आलोचनात्मक दृष्टिकोण 11 / 20 प्रशंसा और निन्दा दो ऐसी प्रेरणाएँ हैं, जो बालक में वृद्धि करती हैं- अनुशासन की शरीर की सामाजिक प्रेरणा की उपर्युक्त सभी 12 / 20 एक शिक्षक होने के नाते असामाजिक लोगों के साथ आपका व्यवहार कैसा होगा? सहानुभूतिपूर्ण भेदभावपूर्ण सुधारक का समानता का 13 / 20 सृजनात्मक उत्तरों के लिए जरूरी है प्रत्यक्ष शिक्षण एवं प्रश्न विषयवस्तु आधारित प्रश्न मुक्त उत्तर वाले प्रश्न अत्यन्त अनुशासित कक्षा 14 / 20 छात्रों में नैतिक मूल्य किस प्रकार उत्पन्न किये जा सकते हैं? पाठ्यक्रम के साथ नैतिकता संबंधित प्रश्न करके महान व्यक्तियों की जीवन गाथा गाकर सुबह के प्रार्थना-पत्र द्वारा नैतिक मूल्य पर केंद्रित फिल्म दिखाकर 15 / 20 उस नेता को अच्छा माना जाता है- समूह के सदस्यों की बात माने। समूह के सदस्यों की राय न माने। समूह के प्रेरकों को संतुष्ट करे। समूह के सदस्यों को आदेश दे। 16 / 20 अनुपयोगी प्लास्टिक थैलियों से बालक द्वारा कलात्मक वस्तु का निर्माण करना क्या दर्शाता है? सृजनशीलता खाली समय का उपयोग रुचि लगन 17 / 20 शिक्षण की प्रकृति दिखाई देती है- प्रक्रिया में उत्पाद में प्रक्रिया एवं उत्पाद मे उपरोक्त कोई नहीं 18 / 20 "शिक्षा जीवन का अंग है।" यह कथन किसका है? पावलॉव जॉन डी.वी. ए. मास्लो उक्त कोई नहीं 19 / 20 नेता होना चाहिए- अन्तर्मुखी व्यक्तित्व वाला निरंकुश व्यक्तित्व वाला बर्हिमुखी व्यक्तित्व वाला उक्त कोई नहीं 20 / 20 सृजनशील बालकों की मौलिक विशेषता है- कार्य करने की लगन प्रबल जिज्ञासा. लगातार नये कार्य करना नई-नई खोज करना Your score isThe average score is 60% 0% Restart quiz Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Name * Email * Website Comment * Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.