Teaching Interest Online Free Mock Test 3by adminJune 5, 2024June 5, 2024 शिक्षण अभिरुचि (Teaching Interest) Test Series- 03 1 / 20 'बुनियादी शिक्षा का विचार' के प्रतिपादक थे- महात्मा गाँधी डॉ. जाकिर हुसैन जवाहरलाल नेहरू डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् 2 / 20 "आज के वर्तमान मानव की आवश्यकता उत्तम और शानदार चरित्र है।" यह कथन दिया- जेरोम ब्रूनर सिगमण्ड फ्रायड हरवर्ट स्पेन्सर कोहलबर्ग 3 / 20 सृजनात्मक परीक्षण में किन भारतीयों का परीक्षण प्रसिद्ध है? जेक्सन जी.एस. जेरियल बाकर महदी एम.के. रैना 4 / 20 खेल आधारित विधि है- किण्डर गार्टन विधि करके सीखना विधि दृष्टान्त विधि प्रोजेक्ट विधि 5 / 20 बालक-बालिकाओं के सामाजिक विकास का आधारभूत अभिकरण कहा जाता है- विद्यालय माता-पिता एवं परिवार समुदाय सम्प्रेषण के माध्यम 6 / 20 आप अध्यापक बनना चाहते हैः पैसा कमाने के लिए। छात्रों को नकल कराने के लिए। विधायक बनने के लिए। समाज को आदर्श एवं स्वस्थ जीवन प्रदान करने के लिए 7 / 20 सतत और संचयी मूल्यांकन का सबसे महत्त्वपूर्ण उद्देश्य है- विद्यालय छोड़ने वालों की दर को कम करना। शिक्षा ग्रहण करने पर अधिक ध्यान केन्द्रित करना। तनाव और चिंता को कम करना। छात्रों को विद्यालय आने के लिए आकर्षित करना। 8 / 20 महात्मा गाँधी स्वतंत्रता संग्राम में जिस गुण के कारण देश के नेता बने, वह था- अंग्रेजों की विरोधी भावना दृढ़ संकल्प शक्ति सुन्दर व्यक्तित्व इनमें से कोई नहीं 9 / 20 यदि कुछ निर्धन छात्र आपसे अतिरिक्त समय में पढ़ना चाहते हैं, तो आप- उनको ट्यूशन लेने के लिए कहेंगे। उन्हें टालते रहेंगे। आवश्यकतानुसार समय-समय पर उनकी कठिनाईयों को पूरा करेंगे। उन्हें किसी अन्य शिक्षक के पास भेजेंगे। 10 / 20 यदि किसी बड़ी कक्षा में अधिकांश छात्र प्रायः ऊंघते हुए पाए जाएँ तो- सम्बन्धित छात्रों में कोई कमी हो सकती है। अध्यपान प्रक्रिया में कोई कमी हो सकती है। कक्षा के भौतिक वातावरण में कोई कमी हो सकती है। उपर्युक्त सभी कमियाँ हो सकती हैं। 11 / 20 'सीखना विकास की प्रक्रिया है' यह परिभाषा किसने दी- स्किनर ने वुडवर्थ ने रायबर्न ने क्रो व क्रो ने 12 / 20 "सीखना सम्बन्ध स्थापित करना है। सम्बन्ध स्थापित करने का कार्य, मनुष्य का मस्तिष्क करता है। " यह कथन किसका है - रायबर्न का थॉर्नडाइक का कॉलविन का वुडवर्थ का 13 / 20 सृजनात्मकता की माप के लिए रिमोट एसोसिएट (RAT) का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया - गिलफोर्ड द्वारा गिलफोर्ड द्वारा मेडनिक एवं मेडनिक द्वारा पारनीस 14 / 20 सीखी गई क्रिया का अन्य समान परिस्थितियों में उपयोग करना कहलाता है- बुद्धि परिपक्वता अधिगम ये सभी 15 / 20 निर्माणात्मक मूल्यांकन का उद्देश्य है- प्रगति पर गौर करना एवं उपचारात्मक अनुदेशन की योजना बनाना विद्यार्थियों की समझ का पता लगाना अध्यापक के उद्देश्यों की पूर्ति का पता लगाना ग्रेड-स प्रदान करना 16 / 20 दबाव को कम करने एवं परीक्षाओं में सफलता के लिये आवश्यक है- कम अवधि की परीक्षाओं में अंतरण विद्यालयी शिक्षा की विभिन्न चरणों में परीक्षाओं का आयोजन विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिये विभिन्न एजेन्सियों की स्थापना वार्षिक एवं अर्द्धवार्षिक परीक्षाएँ 17 / 20 किसी बालक के पिता के आकस्मिक निधन से उसकी पढ़ाई में व्यवधान आ रहा है, आप छात्र के रूप में क्या करेंगे ? अपने पास से धन देंगे। साथियों से धन एकत्रित करेंगे। ससम्मान विद्यालय से आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे। प्राचार्य एवं अध्यापक से विचार-विमर्श करेंगे। 18 / 20 माता-पिता का ध्यान आकर्षित करने के लिए बालक उद्दण्डता करने लगा क्योंकि- माता-पिता का लाडला बेटा था। एक ही बालक था। माता-पिता बहुत व्यस्त रहते थे। उसकी समस्या को सुनने का समय किसी के पास नहीं था। 19 / 20 यदि कोई अभिभावक अपने बालक की शिक्षा व्यवस्था करने में असमर्थ है तथा पढ़ाई बंद करने का निर्णय लेता है, तो आप- शिक्षा की उपयोगिता को समझायेंगे तथा उसे कठिनाइयाँ सह कर भी पढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। छात्र की पढ़ाई की व्यवस्था स्वयं करके उसकी पढ़ाई बंद नहीं होने देंगे। छात्र को स्कूल से आर्थिक सहायता दिलवाने का प्रयत्न करेंगे। इसमें अपना कोई दखल न समझ कर चुप रहेंगे। 20 / 20 कोई छात्र कक्षा में आपके साथ अभद व्यवहार करता है तो आप क्या करेंगे ? छात्र को डाँट कर आगे से ऐसा न करने को कहेंगे। छात्र को कक्षा से बाहर निकाल देंगे। प्रधानाध्यापक से शिकायत करेंगे। शान्त रहकर समझाएँगे। Your score isThe average score is 58% 0% Restart quiz Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Name * Email * Website Comment * Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.