Skip to content

Teaching Interest Online Free Mock Test 4

  • by

शिक्षण अभिरुचि (Teaching Interest) Test Series- 04

1 / 20

निर्देश - जिस कथन से आप सर्वाधिक सहमत हैं, उसे छाँटिए-

 

2 / 20

यदि आपके साथ स्कूल में कोई छात्र अशिष्ट व्यवहार करता है तो आप

3 / 20

निम्नलिखित में से कौनसा सिद्धांत प्रभावी सम्प्रेषण से संबंधित नहीं है-

4 / 20

अशाब्दिक सम्प्रेषण के लिए आवश्यक शर्त है-

5 / 20

सम्प्रेषण प्रक्रिया के तत्त्वों में सन्देश हो सकता है-

6 / 20

जब सन्देश प्राप्त करने वाला व्यक्ति सन्देश प्राप्त करने के पश्चात् उसे सन्देश देने वाले के पास प्रेषित करता है, तो उसे कहते है ?

7 / 20

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

1. सम्प्रेषण एक सामाजिक प्रक्रिया है, जिसके द्वारा मानवीय सम्बन्ध स्थापित तथा विकसित होते हैं।

2. सम्प्रेषण की प्रक्रिया, सामाजिक संरचना में ऐसे गुंथी हुई है कि बिना संचार के सामाजिक जीवन की कल्पना करना ही मुश्किल होता है। उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

8 / 20

शोर, अदृश्यता, वातावरण तथा भौतिक असुविधाएँ, खराब स्वास्थ्य, एवं ध्यान का केन्द्रित न हो पाना कौन-सा सम्प्रेषणिक बाधा 1 है?

9 / 20

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

1.

शाब्दिक सम्प्रेषण में सदैव मुख मुद्राओं का प्रदर्शन किया जाता है।

2. शाब्दिक सम्प्रेषण में मौखिक रूप में वाणी द्वारा तथा लिखित रूप में शब्दों अथवा संकेतों के द्वारा दूसरों के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए प्रयोग किया जाता है।

उपरोक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

10 / 20

ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग किसके अन्तर्गत आयोजित की जा सकती है ?

11 / 20

कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग के क्षेत्र में संचार के लिए अनेक भाषाओं का प्रयोग किया जाता है। निम्न में से कौनसी भाषा है?

12 / 20

लोक सम्प्रेषण से क्या अभिप्राय है ?

1. सूचना, विचारों और अवकाश के सदुपयोग हेतु. मनोरंजक गतिविधियों का सम्प्रेषण, संचार माध्यमों द्वारा जन-जन तक व्यापक प्रसार करना।

2. विचारों तथा भावनाओं की अभिव्यक्ति व्यक्तिगत रूप से सामने-सामने रहकर करना।

3. संदेश पाने वाले व्यक्ति को आमने-सामने होना आवश्यक नहीं

उपरोक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

13 / 20

निम्नलिखित प्रश्नों में आप किस कथन से सर्वाधिक सहमत हैं

 

 

14 / 20

छात्रों के अवयस्क चिन्तन का परिमार्जन एवं सुदृढ़ीकरण भी शिक्षण व्यवसाय का अभिन्न अंग है, क्योंकि शिक्षक होता है-

15 / 20

औपचारिक दिशा-निर्देश एवं प्राधिकार पदानुक्रम संचार के किस प्रकार्य के उदाहरण हैं-

16 / 20

आजीविकागत कौशलों को निरन्तर अद्यतन बनाए रखने के लिए और आजीविकागत वृद्धि को अग्रगामी रूप देने के लिए किसे तृतीय स्तम्भ माना गया है?

17 / 20

किसी भी व्यवसाय की सफलता निर्भर करती है-

18 / 20

भारत में अनेक निर्देशन संस्थाएँ कार्यरत हैं, जिनका उद्देश्य है-

19 / 20

दण्ड लाभप्रद हो सकता है-

20 / 20

कक्षा में अध्यापक को उन छात्रों की प्रशंसा करनी चाहिए जो घर में पढ़ाई के साथ-साथ माता-पिता के कार्यों में सहायता भी करते हैं-

Your score is

The average score is 47%

0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *