Skip to content

Teaching Interest Online Free Mock Test 5

  • by

शिक्षण अभिरुचि (Teaching Interest) Test Series- 05

1 / 20

सरकारी विद्यालयों के परीक्षा परिणाम निजी (गैर-सरकारी) विद्यालयों की तुलना में पिछड़े हुए हैं। इसका कारण है-

2 / 20

"किसी नेता के अनुयायियों में परिपक्वता के स्तर में वृद्धि के साथ नेता को अपने व्यवहार में उसी के अनुरूप परिवर्तन कर लेना चाहिए।" फोरमेन की यह विचारधारा विख्यात है

3 / 20

'शैली' शब्द मूलतः प्रदर्शित करता है, नेता के?

4 / 20

वह कौनसी नेतृत्व शैली है जिसमें श्रम एवं प्रबंध के मध्य मधुर सम्बन्ध बने रहते हैं तथा अनुयायी सन्तुष्ट रहते हैं-

5 / 20

निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए-

कथन (A) : एक जनतांत्रिक नेता निर्णयन में अधीनस्थों के सहयोग को प्रोत्साहित करता है।

तर्क (R) : क्योंकि वह विश्वास करता है कि अधीनस्थ उसके समकक्ष ही योग्य तथा उत्तरदायी हैं।

अब नीचे दी गई सांकेतिक योजना के अनुसार अपना उत्तर चुनिए-

6 / 20

निम्नलिखित नेतृत्व शैलियों में से कौनसी शैली वर्तमान में सामान्यतः पाई जाती है-

7 / 20

निम्नलिखित में से कौनसा लक्षण, नेतृत्व के लिए आवश्यक है ?

8 / 20

जनतांत्रिक नेतृत्व शैली के अंतर्गत, नेता-

9 / 20

वह नेतृत्व शैली, जो समूह के सदस्यों के परामर्श पर आधारित होती है, कहलाती है-

10 / 20

प्रधानाध्यापक को अपने साथी अध्यापकों से सहयोग प्राप्त करने के लिए उपाय करने चाहिए-

11 / 20

विद्यालय की शैक्षिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता में आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। आप अपने नेतृत्व से इसे कैसे प्राप्त करेंगे ?

12 / 20

पुस्तकालय की पुस्तक फट जाने पर विद्यार्थी को-

13 / 20

कक्षा में अध्यापक को उन छात्रों की प्रशंसा करनी चाहिए जो घर में पढ़ाई के साथ-साथ माता-पिता के कार्यों में सहायता भी करते हैं-

14 / 20

परिस्थिति एवं समय के परिवर्तन के साथ चलने वाले व्यक्तियों में सामाजिक परिपक्वता सर्वाधिक पाई जाती है-

15 / 20

नेता के लिए नियम पालन कराने से पूर्व यह आवश्यक होगा कि वह स्वयं नियमों का पालन करे। इस कथन से आप हैं-

16 / 20

एक बालक ने मादक द्रव्यों का सेवन इसलिए करना आरम्भ किया कि उसके माता-पिता के पास उससे बात करने का भी समय नहीं था। इस कथन से आप हैं-

17 / 20

सम्प्रेषण एक कला है जो सब में नहीं होती ? इस बात से आप......... हैं

18 / 20

अध्यापक की प्रशंसा करनी चाहिए-

19 / 20

एकाकी परिवारों में बालकों में सामाजिकता के गुण का विकास क्यों नहीं हो पाता ?

20 / 20

समाज में नैतिकता के पतन के कारण हैं

Your score is

The average score is 54%

0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *