Teaching Interest Online Free Mock Test 5by adminJune 5, 2024June 5, 2024 शिक्षण अभिरुचि (Teaching Interest) Test Series- 05 1 / 20 सरकारी विद्यालयों के परीक्षा परिणाम निजी (गैर-सरकारी) विद्यालयों की तुलना में पिछड़े हुए हैं। इसका कारण है- अध्यापकों के आवास से विद्यालयों में दूरी। विद्यार्थियों के लिए सरकारी अभिप्रेरणा में कमी। अध्यापकों में व्यावसायिक प्रतिबद्धता का अभाव सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की सुविधाओं में कमी 2 / 20 "किसी नेता के अनुयायियों में परिपक्वता के स्तर में वृद्धि के साथ नेता को अपने व्यवहार में उसी के अनुरूप परिवर्तन कर लेना चाहिए।" फोरमेन की यह विचारधारा विख्यात है मिश्रित दृष्टिकोण के नाम से अनुयायी विषयक दृष्टिकोण के नाम से क्रियात्मक दृष्टिकोण के नाम से जीवन चक्र दृष्टिकोण के नाम से 3 / 20 'शैली' शब्द मूलतः प्रदर्शित करता है, नेता के? व्यवहार को शक्ति को व्यक्तित्व को नाम को 4 / 20 वह कौनसी नेतृत्व शैली है जिसमें श्रम एवं प्रबंध के मध्य मधुर सम्बन्ध बने रहते हैं तथा अनुयायी सन्तुष्ट रहते हैं- निर्बाध शैली निरंकुश शैली जनतंत्रीय शैली इनमें से कोई नहीं 5 / 20 निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए-कथन (A) : एक जनतांत्रिक नेता निर्णयन में अधीनस्थों के सहयोग को प्रोत्साहित करता है।तर्क (R) : क्योंकि वह विश्वास करता है कि अधीनस्थ उसके समकक्ष ही योग्य तथा उत्तरदायी हैं।अब नीचे दी गई सांकेतिक योजना के अनुसार अपना उत्तर चुनिए- दोनों (A) और (R) सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है। दोनों (A) और (R) सही है और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नही हैं। A सही है परन्तु R असत्य है। A असत्य है परन्तु R सत्य है 6 / 20 निम्नलिखित नेतृत्व शैलियों में से कौनसी शैली वर्तमान में सामान्यतः पाई जाती है- निरकुंश जनतंत्रीय मुक्त लगाम सहभागी 7 / 20 निम्नलिखित में से कौनसा लक्षण, नेतृत्व के लिए आवश्यक है ? अनुयायियों का होना अनुयायियों की स्वेच्छा से सहमति प्रमुख शासन रूचि उपर्युक्त सभी 8 / 20 जनतांत्रिक नेतृत्व शैली के अंतर्गत, नेता- सभी अधिकार अपने पास रखता है। समस्त नीतियों का निर्धारण करता है। कठोर पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण करता है। अपने अनुयायियों को आवश्यक अधिकारों का प्रत्यायोजन करना है। 9 / 20 वह नेतृत्व शैली, जो समूह के सदस्यों के परामर्श पर आधारित होती है, कहलाती है- जनवादी शैली पैतृक शैली सत्तावादी शैली स्वतंत्रतावादी शैली 10 / 20 प्रधानाध्यापक को अपने साथी अध्यापकों से सहयोग प्राप्त करने के लिए उपाय करने चाहिए- शैक्षिक क्षेत्र में उसे अपने अध्यापकों का मार्गदर्शन करना चाहिए। अपने साथी अध्यापकों के साथ उसे निष्पक्ष रहना चाहिए। अपने साथियों के उपयुक्त सुझावों का उसे आदर करना चाहिए। उसे अपने साथी अध्यापकों के सामने अपना आदर्शमय चरित्र तथा उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। 11 / 20 विद्यालय की शैक्षिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता में आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। आप अपने नेतृत्व से इसे कैसे प्राप्त करेंगे ? छात्रों को अपने अभिभावकों से पैसे लाने का आदेश देंगे। छात्रों को अपने घर के आस-पड़ोस से चंदा माँगने को कहेंगे। स्वयं छात्रों के साथ मौहल्लों में जाकर चंदा माँगेंगे। अपने प्रधानाध्यापक से कहकर खेल प्रतियोगिता की व्यवस्था करेंगे 12 / 20 पुस्तकालय की पुस्तक फट जाने पर विद्यार्थी को- आर्थिक दंड देंगे। पुस्तक की मरम्मत करने को कहेंगे। नई पुस्तक के लिए धन देने को कहेंगे। लाइब्रेरी में पढ़ने की अनुमति नहीं देंगे। 13 / 20 कक्षा में अध्यापक को उन छात्रों की प्रशंसा करनी चाहिए जो घर में पढ़ाई के साथ-साथ माता-पिता के कार्यों में सहायता भी करते हैं- सदैव प्रायः कभी-कभी संभवतः 14 / 20 परिस्थिति एवं समय के परिवर्तन के साथ चलने वाले व्यक्तियों में सामाजिक परिपक्वता सर्वाधिक पाई जाती है- निःसंदेह प्रायः शायद नहीं 15 / 20 नेता के लिए नियम पालन कराने से पूर्व यह आवश्यक होगा कि वह स्वयं नियमों का पालन करे। इस कथन से आप हैं- असहमत सहमत शायद आंशिक सहमत 16 / 20 एक बालक ने मादक द्रव्यों का सेवन इसलिए करना आरम्भ किया कि उसके माता-पिता के पास उससे बात करने का भी समय नहीं था। इस कथन से आप हैं- सहमत कम असहमत असहमत शायद 17 / 20 सम्प्रेषण एक कला है जो सब में नहीं होती ? इस बात से आप......... हैं सहमत असहमत आंशिक सहमत शायद 18 / 20 अध्यापक की प्रशंसा करनी चाहिए- सामूहिक रूप से साथी अध्यापकों से मन ही मन अध्यापकों की अनुपस्थिति में 19 / 20 एकाकी परिवारों में बालकों में सामाजिकता के गुण का विकास क्यों नहीं हो पाता ? माता-पिता की व्यस्तता के कारण लघु परिवार माता-पिता के मध्य वैमनस्य अनिश्चित कारण 20 / 20 समाज में नैतिकता के पतन के कारण हैं विद्यालयों का अभाव अच्छे शिक्षकों का अभाव गरीबी शिक्षा नीति की असफलता Your score isThe average score is 54% 0% Restart quiz Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Name * Email * Website Comment * Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.