Teaching Interest Online Free Mock Test 8by adminJune 5, 2024June 5, 2024 शिक्षण अभिरुचि (Teaching Interest) Test Series- 08 1 / 9 विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता का सबसे महत्वपूर्ण सूचक है- विद्यालय की आधारभूत सुविधाएँ कक्षा-कक्ष प्रणाली पाठ्य-पुस्तक एवं शिक्षण-अधिगम सामग्री विद्यार्थियों का उपलब्धि स्तर 2 / 9 सतत एवं व्यापक मूल्यांकन में ग्रेडिंग प्रणाली का सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रयोजन है- छात्रवृत्ति चुनाव विद्यार्थियों के औपचारिक एवं कार्यालयी अभिलेखों की आवश्यकता पूर्ति विभेदीकरण के लिए सूचना प्रदान करना अगली ग्रेड (श्रेणी) में प्रोन्नति 3 / 9 कक्षा में प्रभावी अनुशासन बनाए रखने के लिए शिक्षक को चाहिए कि- छात्रों को वह करने दें जो उन्हें पसंद है। छात्रों के साथ सख्ती से पेश आएं। छात्रों को हल करने के लिए कुछ समस्याएं दें। उनके साथ विनम्रता और दृढ़ता से पेश आएं। 4 / 9 प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में पढ़ाना उचित होगा, क्योंकि- इससे विद्यार्थियों को स्वभाविक वातावरण में सीखने को मिलेगा। इससे बालकों में आत्म-विश्वास का विकास होगा। इससे बौद्धिक विकास में सहायता मिलेगी। इससे सीखने में आसानी होगी 5 / 9 कक्षा के कुछ विद्यार्थियों की अनुपस्थिति रहने की प्रवृत्ति के सन्दर्भ में- प्राचार्य और अभिभावकों को चिन्ता करनी चाहिए विद्यालय के अधिकारियों का विद्यालयी अनुशासन नियमों के अनुरूप उन विद्यार्थियों पर कार्यवाही करनी चाहिए विद्यार्थियों के अनुपस्थित रहने की प्रकृत्ति के कारणों का पता लगाना चाहिए। कक्षा के नियमित विद्यार्थियों की अपेक्षा उनको कम प्राथमिकता देनी चाहिए। 6 / 9 कमजोर नेतृत्व का क्या परिणाम होगा? संगठन में टूटन संगठन में विद्रोह संगठन में नई शक्ति का उदय कोई प्रभाव नहीं 7 / 9 एक अध्यापक के रूप में आप प्राथमिकता देंगे बच्चों में आलोचनात्मक एवं वैज्ञानिक चिंतन के विकास को समय पर पाठ्यक्रम पूर्ण करने को धीमे अधिगम वाले विद्यार्थियों को सामान्य विद्यार्थियों के समकक्ष लाने हेतु प्रयास करने को बच्चों में श्रेष्ठ अध्ययन आदतों के विकास को 8 / 9 जब कुछ छात्र जानबूझकर शरारत करके कक्षा के अनुशासन को भंग करने का प्रयास कर रहे हैं, तो आप एक शिक्षक के रूप में क्या भूमिका निभाएंगे? छात्रों को कक्षा से निकाल देंगे उन छात्रों को अन्य छात्रों से पृथक कर देंगे अपनी शक्तियों के प्रयोग से विद्यार्थियों को सुधारेंगे। उन्हें आत्मनिरीक्षण का अवसर देनें और उनके व्यवहार में सुधार करेंगे 9 / 9 ग्रीष्मावकाश में अध्यापक संवर्धन कार्यक्रम आयोजित किया गया है इस स्थित में आप- कोशिश करेंगे परिवार को समय भी दे पायें और अध्यापक संवर्धन कार्यक्रम में भी भाग ले सकें किसी जुगाड़ के माध्यम से अध्यापक संवर्धन कार्यक्रम में जाने से बचने का प्रयास करेंगे। ग्रीष्मावकाश हेतु पूर्व नियोजित कार्यक्रमों को स्थापित कर संवर्धन कार्यक्रम में जायेंगे। अध्यापक संवर्धन कार्यक्रम में जाएंगे किन्तु पूर्ण समय ना बैठकर जल्दी वापस आ जाएंगे। Your score isThe average score is 60% 0% Restart quiz Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Name * Email * Website Comment * Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.